टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में आज एक बड़ी उपलब्धि का दिन है, जहां देश को आज पहली रैपिड रेल ट्रेन की सुविधा मिल गई है. प्रधानमंत्री ने इसे हरी झंडी दिखा दी है. इसकी सेवा 21 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी. अब दिल्ली से गाजियाबाद का सफर काफी आसान हो जाएगा. मात्र 12 मिनट में आप दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी की यात्रा तय कर पाएंगे.
जानिए कैसी है ये रैपिड रेल ट्रेन
रैपिड ट्रैन के बारे में बता दें कि यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी. इसके साथ ही पहले फेज में दिल्ली से गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर को यह कुल 20 किलोमीटर लंबे खंड से इसे शुरू किया जा रहा है. इसकी लंबाई के बारे में आपको बता दें कि यह 82 किलोमीटर लंबी है. 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल शुरू हो जाएगी. वही बता दे कि आम लोग इस रैपिड रेल सेवा का लाभ 21 अक्टूबर से ले पाएंगे. साथी आपको बता दें कि इसकी आधारशिला 8 मार्च 2019 को ही रखी गई थी जिसके बाद अब आखिरकार से हरी झंडी मिल गई है.
4+