रांची (RANCHI) : JSSC-CGL पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परीक्षा में अनियमितता के आरोपों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक गूंजा. 10 दिसंबर को हजारीबाग बंद के बाद अब छात्रों ने 15 दिसंबर को राजधानी रांची में जेएसएससी कार्यालय के पास धरना देने का फैसला किया है. ऐसे में 15 दिसंबर को हजारों की संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय के पास जुटेंगे. वहीं इसको लेकर विशेष शाखा ने सभी उपायुक्त को पत्र भी लिखा है. बताते चलें कि इस भर्ती में कुल 2,025 पदों पर नियुक्ति होनी है. 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है.
जब-जब छात्र बोला है
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) December 10, 2024
राज सिंहासन डोला है
15 दिसंबर , JSSC कार्यालय , रांची #Cancel_jssc_cgl#JSSC_STOP_SCAM #JSSC_marks_public_करो#Cancel_JSSC_CGL#ssc_सुधार_करो #SSC_STOP_SCAM #SSC_marks_public_करो pic.twitter.com/IcTHd2pRSh
हजारीबाग बंद के दौरान अभ्यर्थियों पर हुआ था लाठीचार्ज
बताते चलें कि 10 दिसबंर को हजारीबाग बंद के दौरान JSSC-CGL परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
छात्रों ने हजारीबाग बंद का किया था ऐलान
जानकारी के अनुसार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया था. छात्रों ने एसडीओ कार्यालय को भी इसकी सूचना दी थी. छात्रों ने शहर की कई दुकानों को निशाना बनाया और करीब चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा. इस दौरान पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद छात्र परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. इस हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि 2024 सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था जिसके कारण वो JSSC-CGL परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
छात्रों ने लगाए हैं ये आरोप
परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो 21 सितंबर को हुई परीक्षा में मात्र 82 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं. जबकि 22 सितंबर को हुई परीक्षा में 2178 अभ्यर्थी सफल हुए थे. छात्रों का आरोप है कि इससे साबित होता है कि इस परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं. छात्रों का आरोप है कि सीटें बेची गई हैं.
4+