कल कोचिंग छात्रा को अपराधियों ने मारी थी गोली, 24 घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने

    पटना(PATNA): राजधानी पटना के दानापुर में एक डॉक्टर की मौत के बाद एक और बड़ी घटना कल सामने आई. बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले में 15 वर्षीय काजल कुमारी को अपराधियों ने गोली मार दी. छात्रा जब अपने कोचिंग से घर लौट रही थी तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी पीठ पर गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद छात्रा गिर पड़ी. उसके सर में भी चोटे लगी है. आनन-फानन में घायल छात्रा को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आज घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

    शरीर में फंसी है गोली, मोबाइल जब्त 

    इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गोली गले में जाकर अटक गई है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने फिलहाल छात्रा के मोबाइल को जब्त कर आगे की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है कि घटना की वजह क्या है. 

    प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश- जांच कर रही पुलिस

    घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है या फिर कोई पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वहीं घायल छात्रा के पिता जो सब्जी विक्रेता हैं उन्होंने बताया सुबह में कोचिंग के लिए घर से बच्ची निकली थी और किसी ने पीठ में गोली मार दिया. गोली मारने का कारण क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं चली है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. 

    पुलिस की ढिलई पर उठ रहे सवाल

    पटना में लगातार अपराधिक घटना का तांडव देखने को मिल रहा है. जबकि पुलिस अपराध कम करने को लेकर पर मीटिंग पर मीटिंग कर रही है. बावजूद उसके घटनाएं कम नहीं हो रही है. सवाल यह उठता है कि जिस तरीके से अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. कहीं न कहीं पटना पुलिस सवालों के घेरे में है और बीते दिन पहले ही बढ़ती घटनाओं को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने सभी एसपी को सख्त निर्देश दिया था कि घटनाओं में कमी नहीं देखी जा रही है. इस पर फटकार भी लगाई थी. बावजूद उसके पटना पुलिस कान में तेल डालकर सोई हुई है. 

     

     

    LIVE TV
    FOR LATEST NEWS
    CLICK HERE

    Thenewspost - Jharkhand
    50+
    Downloads

    4+

    Rated for 4+
    Install App

    Our latest news