पटना(PATNA): बिहार के राज्यपाल के लिए अब ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल नहीं होगा. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है. ’महामहिम’ के जगह राज्यपाल के लिए ’माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अंग्रेजी में His Excellency की जगह Hon’ble संबोधन होगा. माननीय के साथ नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल होगा. विशेष परिस्थितियों या राजनायिकों से मुलाकात में ही 'His Excellency' का संबोधन होगा.
इन राज्यों में भी लागू हुए हैं ये प्रोटोकॉल
इस तरह के प्रोटोकॉल बिहार से पहले उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भी लागू किए गए थे. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाले समारोहों में भी राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया था.
नोट: खबर अपडेट की जा रही है
4+