ढोंगी बाबाओं का कारनामा, खौलते दूध में बच्चे को डुबोकर कर रहा टोटका, वीडियो वायरल, मचा बवाल

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभी के समय में जब दुनिया काफी माडर्न हो गई है लेकिन अभी भी भारतीय समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो अंधविश्वास और पाखंड से बाहर नहीं निकल पाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी भी रूह कांप जाएगी.
ये वीडियो बेहद भयावह है। ऐेसे अंधविश्वास और पाखंड से बचें। ये आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है। @NCPCR_ को ऐसे मामलों का संज्ञान लेना चाहिए और बच्चों पर हो रही इस क्रूरता को रोकना चाहिए। दोषी को गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए। pic.twitter.com/8YLltIwL4V
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) July 29, 2024
वीडियो में आप देखेंगे कि अंधविश्वास और पाखंड के चक्कर में लोग बच्चे को भी खतरे में डाल दे रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ढोंगी बाबा खौलते हुए दूध में एक बच्चे को डालते हैं. फिर बच्चे को गोद में लेकर पूरा खौलता हुआ दूध उठाकर अपने ऊपर और बच्चे के ऊपर डाल देते हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि लोग अंधविश्वास और पाखंड के चक्कर में कैसे मासूम बच्चों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं. इस वीडियो को सुमित चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है कि यह वीडियो बेहद भयावह है. ऐसे अंधविश्वास और पाखंड आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को ऐसे मामलों का संज्ञान लेने के लिए कहा है और कहा है कि बच्चों पर हो रही इस क्रूरता को रोकना चाहिए और दोषी को गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए.
The News Post भी लोगों से अपील करता है कि ऐसे अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ खड़े हो और समाज को अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहने में जागरूक करें। साथ ही सभी लोगों से अपील करता है कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं. ऐेसे अंधविश्वास और पाखंड से बचें. ये आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है.
4+