टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आतंकी हमलों की वजह से मध्य अफ्रीकी देश कांगो में एक बार फिर दो दर्जन लोगों की हत्या हो गई है. आतंकियों ने गरीब लोगों पर यह हमला किया है. इससे पहले भी आतंकी हमला में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. लगभग एक दर्जन लोग घायल भी बताए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मध्य अफ्रीकी देश कांगो में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की इकाई एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस देश में आतंकी संगठन लगातार आम लोगों पर हमला कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमले की निंदा की है. कांगो की सरकार ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस आतंकी संगठन का दबदबा यहां बहुत है. इन्हें विदेशी आतंकी संगठनों से हथियार और आर्थिक मदद मिलते हैं.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के इस कृत्य की आलोचना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. गरीब और किसान परिवार के लोगों पर हमला लगातार बढ़ रहे हैं. कई अफ्रीकी देशों ने कांगो को मदद के लिए हाथ बताया है.
4+