टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-बिहार के पटना में शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक हुई . ऐसी चर्चा थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ नाराज चल रहें है. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को कोई नाराजगी नहीं है. सभी फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का फैसला लिया है. लोगों के मांग के अनुसर सभी एकजुट हुए, ये लोगों का चुनाव है. विपक्ष की बैठक सर्थक रही, जिसमे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के नेता मौजूद रहें.
पटना से दिल्ली जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत पर तेजस्वी ने कहा कि सभी नेता जनता के हित और मांगों को लेकर एकजुट हुए हैं . जनता पीएम मोदी से बात नहीं करना चाहती, अगला चुनाव जनता का चुनाव होगा, किसी व्यक्ति विशेष का चुनाव नहीं होगा .ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार को तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. इसके वो वहां से तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
4+