पटना(PATNA): बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का आगमन 12 मई को पटना होने वाला है. जहां 13 मई से 17 मई तक उनका कार्यक्रम चलेगा. उनके आगमन के पहले ही बिहार में उनके समर्थक और उनके विरोधी आमने सामने हैं. एक तरफ राजद जहां इसका जमकर विरोध कर रही वही दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन ने स्वर्ण सेना सामने आ गई है. आज स्वर्ण सेना के सैकड़ो समर्थकों ने धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षा को लेकर शपथ लिया है. स्वर्ण सेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. हमने शपथ लिया है कि धीरेंद्र शास्त्री के कथा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है.
उनलोगों को पता होना चाहिए कि बिहार में किसकी सरकार है- तेजप्रताप
स्वर्ण सेना के सवाल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनलोगों को पता होना चाहिए कि बिहार में किसकी सरकार है. तेजप्रताप ने कहा कि यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ,सब है भाई भाई सब मिलकर तैयार हैं, मेरा सेना पहले से तैयार है,उनको पता चल जाएगा.
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
जानिए कैसे शुरू हुई ये लड़ाई
धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सबसे पहला विरोध तेजप्रताप यादव ने ही किया था. उसके बाद बिहार की राजनीति में खूब बयानबाज़ी हुई. तेजप्रताप ने अपने बनाए संगठन डीएसएस के सदस्यों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और लिखा था धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा . तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई...अब आने वाले 12 मई के बाद ही पता चल पाएगा कि धीरेंद्र शास्त्री के कथा कार्यक्रम का बिहार में स्वरूप क्या होगा.
4+