टीएनपी डेस्क(tnp desk):-सरहद लांघ कर अपने प्यार सचिन मीँना को पाने के लिए करांची से नेपाल औऱ फिर भारत चोरी-छुपे पहुंचने वाली सीमा हैदर के चर्चे देश ही नहीं दुनिया में रही. तीन बच्चों की मां सीमा हैदर ने पाकिस्तान नहीं जाने के लिए भारत सरकार से अपनी नागरिकता की गुहार लगई है. हालांकि, इस दौरान सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अभी भी सुर्खियों में हैं. सीमा को लेकर तो फिल्म भी बन रही है. उसका टीजर रीलीज कर दिया गया है.
करांची टू नोएडा का टीजर रिलीज
पबजी खेलते-खेलते सीमा हैदर का सचिन से प्यार हो गया था. इस दौरान तमाम तरह की परेशानियों और झंझावतों से वह जूझती रही. सीमा हैदर पर बन रही कराची टू नोएडा का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस नहीं, बल्कि भारतीय जासूस के तौर पर दिखाया गया है. तीन मिनट के टीजर में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर खान है. फिल्म में सीमा के पति और उसके रिश्तेदारों को दिखाया गया है. इस फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है. दरअसल, अमित जानी ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर के घर पर मुलाकात की थी और फिल्म बनाने के एलान किया था. कराची टू नोएडा फिल्म में पाकिस्तान के कराची से लेकर ग्रेटर नोएडा तक के कई सीन दिखाए गये हैं.
रॉ एजेंट के किरदार में सीमा हैदर
इस फिल्म की सबसे चौकाने वाली बात ये देखने को मिली कि, फिल्म में सायमा हैदर खान को भारत के रॉ एजेंट के रूप में दिखाया गया है. सीमा हैदर के पति सचिन मीना को लप्पू और झींगुर कहने वाला भी सीन इसमे है. मालूम हो कि सचिन मीना से मिलने के लिए सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस से ग्रेटर नोएडा गैरकानूनी तरीके से आई थी. वह दुबई से फ्लाइट के जरिए नेपाल पहुंची और फिर ग्रेटर नोएडा आ गयी थी. इसके बाद सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप भी लगे थे. इसे लेकर जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर और सचिन मीना को गिरफ्तार भी किया था. सीमा हैदर ने सचिन मीना के साथ अपनी शादी नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर होने की बात कही थी. इसे लेकर सीमा और सचिन ने शादी से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई थी.
4+