टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- एशिया कप का चर्चित भारत-पाकिस्तान मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. रोहति शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इसकी पुष्टि की है . उन्होंने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई, ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके. डरबन में अरुण धूमल ने पीटीआई से बात किया और कहा कि जय शाह ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की औऱ एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. यह उसी के अनुरुप है, जिस पर पहले बात की गई थी. पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे . इसमे भारत-पाकिस्तान के मैच शामिल है. दोनों टीमे फाइनल खेलती है तो वह श्रीलंका में होगा . इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया में आ रही अटकलों को भी खारिज किया, जिसमे टीम इंडिया की पाकिस्तान में खेलने की बात कही जा रही थी.
4+