रांची(RANCHI): युवा झारखंड, नया झारखंड आज अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. पूरे राज्य में जगह-जगह पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी झारखंड पहुंची थी. इस दौरान उनके स्वागत के लिए राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मेयर आशा लकड़ा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट से महामहिम सीधे उलिहातु रवाना हो गई. वहां, वो भगवान बिरसा की जन्म स्थली गई. भगवान बिरसा की मुर्ति पर उन्होंने माला अर्पण किया और उनके वंशजों से मुलाकात की और फिर रांची एयरपोर्ट पहुंची और मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई.
मोरहाबादी में होगा भव्य कार्यक्रम
राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर दोपहर में रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पहले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाली थी. लेकिन रविवार देर शाम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और बताया गया कि वो मोरहाबादी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.
राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि दिय़ा गया आमंत्रण
राष्ट्रपति के दौरे में बदलाव के बाद राज्य सरकार की ओर से राज्यपाल रमेश बैस को मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण दिया गया. हालांकि, राज्यपाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. बता दें कि पहले यह कार्यक्रम तीन बजे होने वाला था लेकिन बाद में कार्यक्रम को 12:30 बजे कर दिया गया.
7300 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास-उद्घाटन
मोरहाबादी स्थित समारोह में 7300 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे.
समारोह का लाइन प्रसारण
मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद शिबु सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता के अलावा स्थानीय सासंद और विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी. मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ घंटे के समारोह का सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं, शाम में संस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
4+