रांची(RANCHI): राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाइक नामक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी है. बता दें कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला बाइक से हरमू चौक की तरफ जा रही थी. गोली चलने के बाद आसपास भगदड़ मच गई. आनन फानन में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुषमा को तीन गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंच कर जांच कर रहे है.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
वहीं, पूरे मामले पर अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
आइपीएस नटराजन मामले के बाद आई थी चर्चा में सुषमा
बता दें कि पीड़ित सुषमा बड़ाइक इससे पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, सुषमा बड़ाइक ने आईपीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आई थी. बता दें कि यह मामला साल 2005 का है. एक मीडिया एजेंसी ने स्टिंग कर वीडियो जारी किया था, जिसके बाद साल 2012 में आईपीएस नटराजन को बरखास्त कर दिया गया था.
4+