रांची(RANCHI): राजधानी रांची के बहुचर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरा से गोलीकांड के साजिशकर्ता हम प्रवक्ता दानिश रिजवान के अलावा दो शूटर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि झारखंड पुलिस कई दिनों पहले से ही शूटरों को पकड़ने के प्रयास में थी. वहीं, उन्हें पकड़ने के लिए झारखंड पुलिस ने यूपी पुलिस की भी मदद ली. हालांकि, शूटर भी काफी चालाक थे और बार-बार टीमों को चकमा दे रहे थें लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्हें पकड़ ही लिया.
शूटर्स ने दी साजिशकर्ता की जानकारी
बता दें कि पुलिस ने पहले दो शूटर्स को पकड़ा था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मुख्य साजिशकर्ता के बारे बताया. वहीं, साजिशकर्ता दानिश रिजवान को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वो केस के सिलसिले में आरा कोर्ट पहुंचा था.
ऐसे बनी थी हत्या की प्लानिंग
सुषमा को जब गोली मारी गई थी तब मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की साजिश लखनऊ में बनाई गई थी, जिसके बाद सुषमा के आने जाने और समय सभी चीजों की रेकी की गई और समय मिलते ही 13 दिसंबर को गोली मार दी गई. इसके अलावा पकड़े गए शूटर्स ने बताया कि हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी और एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए नगदी दिया गया था. गिरफ्तार शूटर पेशेवर शूटर है. कई घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस तीनों आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी कर रही है.
दानिश रिजवान पर रेप का है आरोप
बता दें कि सुषमा ने दानिश रिजवान पर मदद के नाम पर रेप करने का आरोप लगाया है. दरअसल, दानिश पर आरोप है कि साल 2011 में रिजवान सुषमा की मदद करने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद वो गर्भवती हो गई और बच्चे को जन्म दिया. इस मामले को लेकर सुषमा ने एफआईआर कराया था, जिसके बाद मामले को रांची में जीरो एफआईआर कर इसे सचिवालय थाना को भेज दिया था.
13 दिसंबर को मारी गई थी गोली
राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाइक नामक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी थी. बता दें कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. महिला बाइक से हरमू चौक की तरफ जा रही थी. गोली चलने के बाद आसपास भगदड़ मच गई थी आनन फानन में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल वो ठीक होकर अपने घर वापस आ गई है. बता दें कि सुषमा को तीन गोली लगी थी.
4+