शेखपुरा(SHEKHPURA): लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह आदर्श आचार संहिता मामले में शेखपुरा पहुंचे. जिला न्यायालय में उनकी पेशी हुई. एसीजीएम राजेश कुमार के कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. जहां साक्ष्य के आभाव में पूर्व सांसद को बरी किया गया. सूरजभान सिंह के वकील ललन कुमार ने कहा कि वर्ष 2010 में चुनावी सभा के दौरान बरबीघा के तत्कालीन सीईओ द्वारा आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया था. इसी को लेकर सूरजभान सिंह की आज कोर्ट में पेशी की गई और उन्हें बरी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि साक्ष्य नहीं उपलब्ध होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें बरी किया गया है. वहीं इस मौके पर सूरजभान सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज किया गया था और न्यायालय के आदेश पर उपस्थित हुआ हूं.
4+