पटना(PATNA): बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वे लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं उनके बयानों के कारण जेडयू RJD से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह पर जल्द ही कार्रवाई होगी. पार्टी के निर्देश के बाद भी वे बार बार गलत बयानबाजी कर रहे हैं. जल्द ही सुधाकर सिंह पर लालू प्रसाद फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी बयानबाजी ठीक नहीं है. उनके बयान से ऐसा लगता है कि वे BJP और RSS के लिए काम कर रहे हैं. अब तेजस्वी के इस बयान पर सुधकर सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने तेजस्वी के लिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे न तो बीजेपी से गाइड हो रहे हैं और ना ही आरएसएस से बल्कि जिस जनता ने चुनकर सदन में भेजा है उसी जनता से गाइड हो रहे हैं. उन्होंने कहा जिसको जो बोलना है उनके खिलाफ बोलता रहे, वे सदन में किसानों की समस्या को लेकर सवाल उठाते रहेंगे.
सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिया है वे पब्लिक डोमेन में हैं. उनके बारे में कौन क्या बोलता और सोचता है वह उसकी अपनी व्यक्तिगत राय है. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने साफ कर दिया कि जिनको जो बोलना है बोले लेकिन वे किसानों के मुद्दों को लेकर सवाल उठाते रहेंगे. वहीं तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि सुधाकर सिंह बीजेपी और आरएसएस से गाइड हो रहे हैं, इस सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वे किसी और से गाइड नहीं हो रहे हैं. बिहार की जिस जनता ने सदन में भेजने का काम किया है, उन्हीं 14 करोड़ लोगों से गाइड हो रहा हूं.
बजट को लेकर कही ये बात
वहीं तेजस्वी द्वारा कार्रवाई की बात कहने पर सुधाकर सिंह ने चुप्पी साध ली. हालांकि उन्होंने कहा कि जनता से सवाल पूछना उनका अधिकार है और वे सदन में वही काम कर रहे हैं. पूर्व मंत्री और आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज सदन में सरकार की तरफ से जो बजट पेश होगा उसमें किसानों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा.
4+