टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज के मॉर्डन जमाने में लोग अलग-अलग थीम पर रेस्टोरेंट, कैफे और बीयर बार खोलते हैं. जिसमें अब तक आपने हवा में उड़कर और झूलकर लोगों को खाते और पीते देखा होगा. इसमें ट्रेन और एरोप्लेन के थीम और ना जाने कई अलग-अलग चीज होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे टी शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कब्रिस्तान के बीच बना है. इसको कब्रिस्तान के बीच नहीं बल्कि कब्रिस्तान में ही बना कहा जा सकता है.
कब्रों के बीच बैठकर चाय और नाश्ता करते हैं लोग
आपको बता दें कि यहां कब्रों के बीच बैठकर लोग चाय और नाश्ता करते हैं. यदि किसी भी नॉर्मल इंसान को कब्र के बगल में बैठकर कुछ खाने-पीने के लिए कहा जाए तो वो असहज महसूस करेगा. लेकिन एक चाय की दुकान ऐसी भी है. जहां लोग मस्त होकर कब्रिस्तान के ऊपर बैठकर चिल करते हैं और खाते-पीते हैं
कब्र और ताबूतों के आसपास के थीम पर डिजाईन किया गया है
ये चाय की दुकान गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है. इसका नाम लकी टी शॉप है. इस रेस्टोरेंट के बारे में लोगों को तब पता चला जब एक फूड ब्लोगर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद सभी लोग हैरान है. ब्लॉगर ने बताया कि दुकान का नाम लकी स्टॉल है. जो 72 साल पुरानी है. इसे कब्र और ताबूतों के आसपास के थीम पर डिजाईन किया गया है. यहां पर फेमस पेंटर एमएफ हुसैन जैसे लोग भी चाय पीने आ चुके हैं. उनकी एक पेंटिंग भी यहां लगी हुई है
हर दिन सभी कब्रों की साफ-सफाई कर ताजे फूलों से सजाया जाता है
ब्लॉगर के मुताबिक दुकान के मालिक कृष्णन कुटी ने इस जमीन को खरीदा. लेकिन बाद में उन्हे बता चला कि यहां एक कब्रिस्तान था. ये जानने के बाद भी बाद उन्होंने उसी जमीन पर टी शॉप खोला. उन्होंने सारे कब्रों के चारो और लोहे के रॉड लगवाएं और उनके ठीक बगल में कस्टमर के बैठने की जगह बना दी. जहां हर दिन कर्मचारी सभी कब्रों की साफ-सफाई कर ताजे फूलों से सजाते हैं. धीरे-धीरे ये दुकान फेमस हो गया है कि दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
4+