टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो तेज धूप के UV किरण से अपनी आंखों को बचाने के लिए सनग्लास का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार सनग्लास से धुन्धला दिखता है ऐसा इसलिए क्योंकि सनग्लास की अच्छे से सफाई नहीं की जाती है तो इस पर एक स्क्रैच आ जाता है इसके साथ ही सही से रख रखाव नहीं करने से भी इसकी विजिबिलिटी कम हो जाती है.
केयर नहीं करने की वजह से जल्दी खराब हो जाते हैं सनग्लास
आपको बताओ कि कई लोगों की आदत होती है कि वह किसी भी चीज को इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन उसके रख रखाव पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से वह सामान बहुत जल्दी खराब हो जाता है इनमें से एक सनग्लासेस भी है, जिसे बहुत ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है.अगर आप इसको सही तरीके से नहीं रखते हैं या फ़िर साफ नहीं करते हैं तो ये जल्दी खराब हो जाता है आज हम आप इस आर्टिकल के जरीये सनग्लास के सुरक्षित रखने का तरीका बताएंगे ताकि लंबे समय तक चलता रहे.
इस तरीके से रखें
कई लोगों की आदत होती है कि वह जैसे ही घर पहुंचते हैं तो सनग्लास को यहां वहां फेंक कर रख देते हैं, उसे डब्बा में नहीं रखते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है. जब भी आप बाहर से घर आए तो इसको सबसे पहले इसका बैग डब्बे में सही तरीके से रख दें इससे लंबे समय तक खराब नहीं होगा.
परफ्यूम से दूर रखे
वही कई बार हम सनग्लास को परफ्यूम या किसी तरह की क्रीम या पानी से लगाकर कपड़े से साफ कर देते हैं. जिसकी वजह से इसके ग्लास पर स्क्रैच आ जाते हैं और सनग्लास जल्दी ही खराब हो जाता है इसलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.
ज्यादा ठंडी या गरम जगह पर ना रखें
आपको बतायें कि बहुत ज्यादा गर्म है या फिर बहुत ज्यादा ठंडी जगह पर रखने से भी सनग्लास खराब हो सकती है और इसकी विजिबिलिटी कम हो जाती है.
संक्रमण से बचायें
वही आपको अपने सनग्लास को संक्रमण से भी बचाना चाहिए यानि जब भी आपको लगे कि आपकी आंखों में या आपकी त्वचा में किसी तरह का कोई रिएक्शन है तो आप उस समय सनग्लास का इस्तेमाल नहीं ना करें.
4+