अमन साहू के एनकाउंटर पर विधानसभा में बयानबाजी, पुलिसिया कार्रवाई पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आए साथ

रांची (RANCHI) : झारखंड में पुलिस को चुनौती देने वाले गैंगस्टर अमन साहू की मुठभेड़ में मौत हो गई. पुलिस उसे रायपुर से रांची ला रही थी. इस दौरान पलामू के चैनपुर इलाके में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और फिर अमन साहू ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया.
झारखंड में सियासत तेज है. हर तरफ पुलिस की कार्रवाई की तारीफ हो रही है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों की यही नियति है. आखिर वे पुलिस को चुनौती दे रहे थे. कब तक खेलते रहेंगे? पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें मार गिराया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया. जो लोग कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है. मंत्री संदीप कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड में कानून का राज है और पुलिस अपने तरीके से लड़ रही है. आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो लोग कानून व्यवस्था में बड़े बनेंगे, हमारी पुलिस उनसे उसी तरह निपटेगी.
4+