पटना (PATNA): बिहार में इन दिनों रामचरितमानस को लेकर बयान बाजी लगातार सामने आते रहती है. इसके चलते सियासत भी धीरे-धीरे गरमा रही है , राजद विधायक रीतलाला यादव के द्वारा रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया गया था, जिसमे उन्होंने कहा कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है. इतिहास उठाकर देख लीजिए. उन्होंने ये बयान पटना में दिया है. अब इस पर बिहार के शिक्षा मंत्री की हामी भी नजर आ रही है . .
शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
रीतलाल यादव के दिए बयान पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने कहा कि कहा कि आप समझिए कि तुलसीदास जी ने कहा कि मसीत में सोवो और मांग के खाना, क्योंकि उस समय अकबर का जमाना था यह संभव रहा होगा, यह अनुमान लोग लगा सकते हैं कि जहां वह सोते होंगे वहां पर रचना कर सकते हैं. रामचरितमानस की रचना आज से 600 वर्ष पहले किया गया था, तो यह रिसर्च कौन कर के बताएगा तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना कहां से की.
4+