टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक राजनीतिक सभा के दौरान भगदड़ मच गई इस कारण नहर में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. कई घायल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ की वजह से कई लोग नहर में गिर गए थे कुछ लोगों को बचाया गया है.
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कि एक राजनीतिक सभा प्रदेश के नेल्लोर जिले के कुंदकुरू में आयोजित की गई थी. बताया जाता है कि तेलुगू देसम पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. नहर के समीप आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई. कई लोग नहर में गिर गए.
मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
इस हादसे के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया और घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा है. चंद्रबाबू नायडू ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रति परिवार 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों को भी आर्थिक मदद देने की बात कही है. मृतकों के छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए एनटीआर ट्रस्ट से आर्थिक मदद देने की भी उन्होंने घोषणा की है. इधर सरकार ने घटना पर दुख जताया है और जांच कमेटी का गठन किया है.
4+