किशनगंज(KISHANGANJ): मवेशी तस्करों के लिए किशनगंज इन दोनों सेफ प्लेस बन चुका है. ताजा मामला गुरुवार का है. जब एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी से भरे एक कंटेनर को जब्त करने में सफलता हासिल की है. जब्त कंटेनर में 33 मवेशी हैं. हिरासत में लिए गए ड्राइवर ने बताया की भभुआ कैमूर से उसने मवेशी को लोड किया था और बंगाल के पांजीपाड़ पहुंचाना था. पूरे मामले पर एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि जब्त कंटेनर में कुल 33 मवेशी हैं जिन्हें बंगाल ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम के आधार पर कार्रवाई की गई है और पशु चिकित्सक और स्थानीय थाने को सूचना दी गई है. वहीं ड्राइवर खलासी के साथ साथ दो अन्य युवक भी कंटेनर में मौजूद हैं जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
4+