मोकामा(MOKAMA): मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अब रंग चढ़ने लगा है. बिहार के मोकामा और गोपालगंज में हो रहे उप चुनाव को लेकर लोजपा पारस गुट ने बड़ा सियासी बयान दिया है. पार्टी ने कहा है कि दोनों सीटों पर नरेंद्र मोदी के नाम और विकास कार्यों पर कमल खिलने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मोकामा में कहा कि ये उप चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट है. यह उप चुनाव तय करेगा कि मोकामा और गोपालगंज की जनता विकास चाहती है या नहीं. सूरजभान सिंह ने कहा कि इस उप चुनाव से पूरे देश में एक संदेश जायेगा जो यह तय करेगा की देश में अमन चैन और विकास चाहने वाले लोगों का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है और इसलिए मोकामा तथा गोपालगंज दोनों सीटों पर कमल का खिलना तय है.
4+