जमशेदपुर में 25 लाख लेकर निकला कारोबारी परिवार का बेटा लापता, झाड़ियों में मिली कार


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया से एक जाने-माने कारोबारी परिवार का युवक रहस्यमय हालात में लापता हो गया है. आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी के अचानक गायब होने से शहर में सनसनी फैल गई है.
परिजनों के मुताबिक कैरव गांधी मंगलवार दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच अपनी हुंडई क्रेटा कार से घर से निकले थे. बताया गया है कि वे बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 25 लाख रुपये नकद निकालकर घर से बाहर गए थे. घर से निकलने के करीब एक घंटे बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. काफी खोजबीन के बाद शाम करीब पांच बजे बिष्टुपुर थाना में उनके लापता होने की सूचना दी गई.
युवक के पास बड़ी रकम होने के कारण परिजन और पुलिस अपहरण की आशंका जता रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच तेज कर दी. कुछ ही घंटों के भीतर कैरव गांधी की क्रेटा कार सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा स्थित सिल्वर सैंड रिसॉर्ट के पास झाड़ियों के किनारे बरामद कर ली गई. हालांकि कार में कैरव मौजूद नहीं थे. कार की चाबी मैट के नीचे मिलने से मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है.
तकनीकी जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि कैरव गांधी की आखिरी मोबाइल लोकेशन सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर इलाके में मिली थी. इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस अब उस इलाके और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
कैरव गांधी एक प्रतिष्ठित औद्योगिक परिवार से जुड़े हैं. उनका परिवार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की इम्पीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड समेत कई औद्योगिक इकाइयों से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुट गई है. कई टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है. वहीं परिजन बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर बेहद चिंतित हैं.
4+