टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तुर्किए और सीरिया में भूकंप से स्थिति और खराब होती जा रही है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इधर तुर्किए में अव्यवस्था फैल गई है. सरकार के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. लोग गुस्से में गोलीबारी भी कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ सही तरीके से राहत और बचाव कार्य नहीं चलाए जाने के कारण गुस्सा है. अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. तुर्किए में लूटपाट और फायरिंग की घटना से ऑस्ट्रिया और जर्मनी ने राहत और बचाव कार्य में सहयोग देना बंद कर दिया है. इन दोनों देशों की टीमें वापस अपने देश लौट रही हैं.
भारत भूकंपग्रस्त तुर्किए में 'आपरेशन दोस्त' चला रहा
इन सबके बीच भारत मुस्तैदी से त्रासदी वाले स्थल पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है. त्रासदी वाले स्थल पर एक स्कूल में हॉस्पिटल बनाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. ताजा हालात के कारण विदेशी राहत और बचाव दल के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. पर भारतीय टीम बखूबी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. भारत भूकंपग्रस्त तुर्किए में 'आपरेशन दोस्त' चला रहा है. भारत की लगभग ढाई सौ लोगों की टीम वहां काम कर रही है.एनडीआरएफ और सेना के लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.यह जानकारी के अनुसार तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 30 हजार से अधिक हो गई है.
4+