टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. यह संख्या और भी बढ़ सकती है.स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सरकार के स्तर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. बहुत सारे लोग विस्थापित और बेघर हो गए हैं.कई स्थानों पर सड़क संपर्क कट गया है. जानकारी के अनुसार ब्राजील के अटलांटिक तट के समीप भारी बारिश और भूस्खलन से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. साओ पाओलो में स्थिति और विकट हो गई है. कई मकान और भवन भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गए हैं. 200 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं, वहीं 500 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. ब्राजील सरकार ने कहा है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. भूस्खलन के कारण कई दर्जनों भवनों में दरारें भी पढ़ रही हैं. सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है. ब्राजील के अटलांटिक तट से जुड़े कई शहरों में भारी बारिश और भूस्खलन से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
4+