कोलकाता (KOLKATA) : भारत -बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ट्रक हाथ लगी जिसमें तलाशी के दौरान मछली के बॉक्स के पैंदे से 40 सोने के बिस्किट पाए गए. सोने की कीमत कीमत 2 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. जवानों ने तुरंत ट्रक चालक को ट्रक और सोने के साथ धर दबोचा. पकड़े गए तस्कर की पहचान सुशंकर दास, जिला सतखिरा, बांग्लादेश के रूप में हुई. वही आगे की पूछताछ के लिए जवान अपराधियों को बीएसएफ कैंप लेकर गए हैं.
पूछताछ में कई खुलासे
अपराधियों से पूछताछ में ट्रक चालक तस्कर ने खुलासा किया कि वह 15 साल से ट्रक चलाता आ रहा है. आगे उसने बताया की ट्रक के मालिक सफीकुल इस्लाम, निवासी सतखिरा ने रॉयस इंटरनेशनल, सतखिरा से इस ट्रक में मछलियां लोड की थी. इसके बाद ये मछलियां भारत में आकर बाबा इंटरनेशनल, कोलकाता में सौंपनी थी. पकड़े गए तस्कर को सोने के बिस्किटों व ट्रक समेत कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल, टेंटूलिया को सौंप दिया गया.
4+