सिवान(SIWAN): सिवान में अपराधियों का दु:साहस किस कदर बढ़ गया है यह इस वीडियो से समझ सकते हैं. शनिवार की सुबह अपराधियों ने सिवान के कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष रामायण चौधरी पर जानलेवा हमला किया. घटना उस वक्त की है जब वे अपने गांव बरहन में दरवाजे पर कुछ काम कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. रामायण चौधरी को देखते ही उन पर गोली चला दी. गनीमत रही कि चेयरमैन बाल बाल बच गए. इसके बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. देखिए अपराधियों ने रामायण चौधरी पर कैसे हमला किया.
जानकारी के मुताबिक बेखौफ हथियार से लैस अपराधियों ने चेयरमैन रामायण चौधरी के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही गोलीबारी शुरु हुई किसी तरह चेयरमैन भाग कर घर में घुस गए. जिससे उनकी जान बच गयी. घटनास्थल से पुलिस ने 4 खोखा को बरामद किया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि रामायण चौधरी सिवान जिले के बरहन में बैठ नामक संस्था के अध्यक्ष हैं और कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी हैं. रामायण चौधरी पहले आरजेडी में थे लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के सिवान के नेता भी हैं.
4+