टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक किए जा रहा है. इधर, हिजबुल्लाह भी इजरायल को जवाबी हमला दे रहा है. ऐसे में इन हवाई हमलों से लेबनान के हालात खराब होते जा रहे हैं. वहीं, इन हवाई हमलों के बाद कभी भी जमीनी जंग भी छिड़ सकती है. ऐसे में इस जंग ने भारतीय दूतावास की टेंशन बढ़ा दी है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ कर निकलने की सख्त सलाह दी है.
जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान
बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने अपने X प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में भारतीय दूतावास ने लिखा है कि, लेबनान में बढ़ रहे इस तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सख्त हिदायत है की वे लेबनान जल्द से जल्द छोड़ दें. साथ ही कोई भी भारतीय फिलहाल लेबनान की यात्रा करने से बचें. अगर किसी कारणवश कोई भी भारतीय लेबनान से नहीं निकल पा रहे हैं, तो अत्यधिक सावधानी बरतें और भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में बने रहे.
Advisory dated 25.09.2024 pic.twitter.com/GFUVYaqgzG
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) September 25, 2024
वहीं, भारतीय दूतावास द्वारा लेबनान में रह रहे भारतीयों के लिए एमर्जेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं. दूतावास ने कहा है कि, अगर किसी कारण से कोई भी भारतीय नागरिक लेबनान में रहने को मजबूर हैं तो अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की कोशिश करें और भारतीय दूतावास से एमर्जेंसी नंबर +96176860128 और ईमेल आईडी: cons.beirut@mea.gov.in द्वारा संपर्क में बने रहे.
4+