बाढ़(BADH): बाढ़ अनुमंडल के थाना क्षेत्र के कोंदी स्टैंड में आपसी वर्चस्व में मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. फायरिंग के बाद अपराधी पिस्टल लहराते फरार हो गये. अचानक हुये फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई. बताया जाता है कि बस स्टैंड में रसीद काटने को लेकर हुये विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. इस मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीँ घायलों को इलाज़ के लिये अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. घायल गौरव ने बताया कि राजकुमार मुखिया और उसके समर्थकों द्वारा फायरिंग की गई है. घटना के बाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पिस्टल लिये एक आदमी भागता नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
4+