टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसबार बेहद ही गंभीर आरोप लगाए है. सीएम बनर्जी ने कहा कि भाजपा की योजना अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करने की है. दीदी का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि कई अन्य नेताओं को भी नोटिस भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री ममता ने दावा किया कि , विपक्ष के कई सांसदों के फोन हैक किए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड की मांग
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड की भी मांग की, जो पहले से ही की जा रही है. उन्होने इसकी समय सीमा एक नवंबर से बढ़ाकर 16 नवंबर तक कर दिया है. मनरेगा फंड को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने वादा किया था कि वह इस मामले को केंद्र के सामने उठाएंगे. उन्होंने कहा कि आज आखिरी दिन था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर 16 नवंबर तक मनरेगा का बकाया नहीं चुकाया गया तो फिर आगे अगली कार्रवाई का एलान किया जाएगा. बता दें कि मनरेगा फंड जारी करने को लेकर 15 नवंबर को टीएमसी इस मुद्दे पर अपनी अगली कार्रवाई पर निर्णय लेगी. इस संबंध में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीएमसी बैठक बुलाएगी.
4+