गढ़वा में सनसनी: पति ने गहरी नींद में सोती हुई पत्नी को टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट


गढ़वा (GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोते समय पत्नी पर हमला, आरोपी फरार
मामला केतार प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत के अंजनिया टोला का है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात 50 वर्षीय सुरेश साह ने अपनी पत्नी तेतरी देवी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई थी.
मंगलवार की रात तेतरी देवी अपने नातिन के साथ भोजन करने के बाद सो रही थीं. इसी दौरान आधी रात करीब 12 बजे सुरेश साह ने टांगी से हमला कर उनकी जान ले ली और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
गांव में दहशत और शोक का माहौल
घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना ने पूरे टोला के माहौल को भयभीत कर दिया है. लोग हैरानी में हैं कि परिवारिक विवाद इतनी बड़ी वारदात में बदल गया.
पुलिस की कार्रवाई जारी
सूचना मिलते ही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं. फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार
4+