वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया का मोदी-अमित शाह को ललकार, चाहे जितना दम लगा लो हमारा ही रहेगा ‘कोलार’
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ललकार लगाते हुए कहा है कि इन दोनों की जोड़ी चाहे जितना दम लगा लें, कोई भी ताकत उन्हे कोलार विधान सभा से निर्वाचित होने से नहीं रोक सकता.
यहां बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस का सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता माने जाते रहे सिद्धरमैया ने अपना बादामी सीट को छोड़कर कोलार विधानसभा से भाग्य आजमाने का फैसला किया है. सिद्धरमैया ने कहा है कि बादामी की जनता उन्हे बेहद प्यार करती है, लेकिन उनका उम्र इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह राजधानी से इतनी दूर जाकर बादामी विधानसभा से अपना भाग्य आजमायें.
सिद्धरमैया ने कहा कि बी एल संतोष, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मेरे खिलाफ प्रचार करने दें. इसका कोई असर कोलार विधान सभा के नतीजों पर नहीं पड़ने वाला.
यहां बता दें कि सिद्धरमैया के दवारा बादाम सीट छोड़कर कोलार से चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही उनके खिलाफ प्रचार शुरु हो गया है, भाजपा नेताओं के द्वारा विधानसभा का क्षेत्र बदलना को उनकी हार की निशानी बतायी जा रही है. खबरें यह भी है कि उनके खिलाफ पूरे जिले में पर्चें का वितरण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा ठीक यही साजिश वर्ष 2018 में बादाम विधानसभा से चुनाव लड़ने के पूर्व किया गया था, लेकिन तब भी भाजपा की दाल नहीं गली थी, अब भाजपा की दाल कोलार में भी नहीं गलने वाली है. वर्ष 2018 में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के धुंआधार प्रचार के बावजूद हमने चुनाव में जीत हासिल कर उनका भ्रम तोड़ दिया था.
यहां बता दें कि वर्ष 2018 में सिद्धरमैया ने दो विधानसभा सीट-चामुंडेश्वरी और बादामी से लड़ा था और भाजपा के बी श्रीरामुलु से लगभग 1,700 मतों के चुनाव में जीत हासिल की थी. प्रधानमंत्री द्वारा कर्नाटक सरकार की तारीफ किए जाने को झूठा प्रचार बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. भाजपा नेताओं से सवाल दागते हुए उन्होंने कहा है कि “क्या यह सच नहीं है कि पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में इन लोगों ने पैसे कमाये. यदि नहीं तो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमृत पॉल जेल में क्यों हैं?” उन्होंने 'कुख्यात अपराधी सैंट्रो रवि' को सरकार द्वारा संरक्षण दिये जाने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस के दिग्गज ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 140 से 150 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+