TNPDESK- भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हो गई है.उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली है.डॉक्टर की टीम उनकी तबीयत पर निगरानी रख रही है.
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत के बारे में क्या कह रहे हैं डॉक्टर
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दो सप्ताह पूर्व से उनकी तबीयत खराब चल रही है. आज कुछ ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत स्थिर है. उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी लाल कृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली है.
4+