बिहार(BIHAR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक स्कॉर्पियो में सवार होकर सात लोग झारखंड के रजरप्पा रहे थे.हजारीबाग के चार ही के पास स्कॉर्पियो घाटी में गिर गई. एक बड़ी दुर्घटना हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई है.तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ यह हादसा, जानिए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर से स्कॉर्पियो पर सवार सात सवारी झारखंड स्थित रामगढ़ के रजरप्पा आ रहे थे.सभी लोग पूजा के लिए आ रहे थे. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का चालक झपकी लेने लगा जिस कारण से स्कॉर्पियो एक टर्निंग पॉइंट पर सीधे घाटी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी घटना के वक्त उधर से गुजर रहे दूसरे वाहन के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.पुलिस की टीम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची और फिर बचाव कार्य चलाया गया. गाड़ी में फंसे घायल लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया.पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो चुकी थी.
4+