Sahibganj News: जर्जर सड़क से परेशान है राजमहल के लोग, बीच सड़क पर बांस बल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ शुरु किया विरोध प्रदर्शन

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज में बरसात के आते ही लोग जर्जर सड़क से परेशान हैं. जहां राजमहल अनुमंडल मुख्यालय को साहिबगंज जिला मुख्यालय से जोड़नेवाली एक मात्र मुख्य सड़क डिजिटल इंडिया में थ्रीडी स्टाइल में गिरगिट की तरह अपना रंग बदल रही है. जर्जर सड़क पर चलनेवाले यात्री और स्थानीय लोगों का दावा है कि जून के महीने में इस सड़क पर चलनेवाले लोग धूलकण से त्राहिमाम रहते है तो बारिश के महीना में जल जमाव से परेशान रहते है.
हाथ में चप्पल लेकर पैदल चलने को मजबूर है लोग
अब आलम यह है कि सड़क पर लोग वाहनों को छोड़कर हाथ में चप्पल लेकर पैदल चलने को मजबूर है.इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर स्थानीय सांसद विजय हांसदा व विधायक अंनत ओझा एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, और कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर में सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण बाध्य होकर सड़क पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
सरकार के खिलाफ लोगों मे शुरु किया विरोध प्रदर्शन
आपको बताये कि राजमहल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह विधानसभा क्षेत्र में आता है, लेकिन फिर भी यहां के लोग जर्जर सड़क पर आने जाने को मजबूर है. इस सड़क पर वाहन लेकर आनेवाले वाले लोगों को हमेशा हादसा होने का भय लगा रहता है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+