टीएनपी डेस्क: सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके पार्थीय शरीर को बुधवार को लखनऊ लाया जाएगा. जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी
सहाराश्री के नाम से जाने जाते थे सुब्रत राय
सुब्रत राय का जन्म 10 jun 1948 को हुआ था. वे मूल रूप से बिहार जिले के अररिया गांव के रहनेवाले थे. भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया के फाउंडर के नाम से वे जाने जाते थे. लोग उन्हें सहाराश्री के नाम से भी जानते हैं.
कई हस्तियों ने ट्वीट कर जताया दुख
उनके निधन पर पॉलिटिकल पार्टी सहित कई जाने माने लोगों ने ट्वीट कर दुख जताया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति है क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि!
4+