कैमूर(KAIMUR):बिहार के कैमूर जिले में उस समय चीख पुकार मच गई, जब तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई.दोनों मृत मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव निवासी मिथुन पासी के पुत्र सनी कुमार और दूसरा संगम कुमार है. जनकी उम्र 5 और 6 साल है.बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे सोमवार की देर शाम खेलने के दौरान ही लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की अहले सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
स्ट्रेचर नहीं होने से खाट पर शव को ले जाया गया
वही हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप इकट्ठा हो गये, और पुलिस को मामले की सूचना दी.जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, और शव को ले जाने लगी, लेकिन शव को वाहन तक शव को ले जाने के लिए प्रशासन के द्वारा स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके बाद परिजन खाट पर ही दोनों बच्चों को वाहन तक ले गए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
पढ़ें पुलिस ने मामले पर क्या कहा
मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दोनों नाबालिक सगे भाई हैं. जिनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है.मौके पर पहुंची जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि दोनों मृतक मिथुन पासी के पुत्र हैं. पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी.
4+