दुखद! चीत्कार में बदली शहनाई की धुन, डोली उठने से पहले ही उठी दो आर्थियां, पढ़ें दिल दहला देनेवाली घटना

बेतिया(BETTIAH):बिहार के बेतिया जिले से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आयी है, जहां योगापट्टी प्रखंड के पिपरा कचहरी टोला गांव में जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई.जहां बारात आने की खुशी अचानक चीत्कार में बदल गई.पूरे दिन परिवार जश्न के माहौल में था, लेकिन बारात आने से पहले ही दुल्हन के चाचा और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव से बारात योगापट्टी के चमैनिया चौक पर जैसे ही पहुंचा.लड़की के चाचा और चचेरे भाई बाईक पर सवार होकर चमैनिया चौक पर पहुंचें और बाईक अभी सडक किनारे रोककर बाईक पर ही बैठे थे कि इतने में योगापट्टी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाईक ने दोनों को टक्कर मार दी. जिसमे बाईक सवार के साथ खडी बाईक पर बैठे दो व्यक्तियों को भी मौत हो गई.
हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
जिस लडकी अंजू कुमारी की शादी थी उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया.उसकी डोली उठने के पहले ही चाचा शिवजी प्रसाद और चचेरे भाई शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद की मौत की खबर दिल दहला दिया.मृत शिवजी प्रसाद के दो बेटे और दो लड़कियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. वही मृत शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद रामनगर में शिक्षक थे. मृत जयप्रकाश प्रसाद की शादी 2019 में हुई थी. जिसके दो मासूम बच्चे हैं. घटना के बाद दोनों घरो में मातम छा गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृत दोनों व्यक्तियों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वही दूसरी तरफ बाइक चला रहे बाइक चालक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत के गुरवलिया गांव वार्ड संख्या 6 निवासी ओमप्रकाश राम के रूप में हुई है. वहीं उनके साथ सवार दूसरे व्यक्ति घायल बिट्टू कुमार पिता लड्डू राम के रूप में बताई गई है.इधर जीएमसीएच के चिकित्सकों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
4+