गुवाहाटी : असम के गृह सचिव आईपीएस शिलादित्य चेतिया ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में आत्महत्या कर ली। चेतिया की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी और पिछले कुछ वर्षो से उनका इलाज चल रहा था पिछले 4 साल से शिलादित्य छुट्टी लेकर पत्नी का इलाज करवा रहे थे आज जैसे ही उन्हें पता चला की उनकी पत्नी नहीं रही वो इस सूचना को बर्दास्त नहीं कर सके और अस्पताल में ही सुसाइड कर लिया.
पिछले 4 साल से बीमार थी पत्नी
चेतिया की पत्नी बीमार थीं और कैंसर के चौथे स्टेज पर थी, चेतिया अपनी पत्नी की बीमारी और मौत से अत्यंत दुखी थे और शायद यही उनके इस आत्मघाती कदम का मुख्य कारण हो सकता है।अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस घटना के बाद पुलिस परिवार सदमे में
असम के मुख्यमंत्री हेमानता विश्वश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतिया की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सूबे के DGP जी पी सिंह ने कहा कि चेतिया एक समर्पित और कर्मठ अधिकारी थे, और उनकी मृत्यु से असम पुलिस परिवार सदमे में है. उन्होंने जो कदम उठाया उसके बाद तमाम पुलिस परिवार आज दुखी है.चेतिया के परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए, राज्य सरकार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। इस दुखद घटना से राज्य में शोक की लहर है लोग सदमे में है.
4+