टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर हवाई यात्रा के दौरान एक ऐसा मामला आया है जो लोगों को चौंकाने वाला है. एक रशियन महिला फ्लाइट के अंदर अपने वस्त्र उतारकर घूमने लगी. पहले तो उसने सिगरेट पीनी शुरू की. उसके बाद टॉपलेस हो गई फ्लाइट के अंदर अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना से ऐसा लग रहा है कि हवाई यात्रा करने वाले अपने संस्कार भूल गए हैं. हवाई जहाज के अंदर अभद्र व्यवहार करने पर कुछ यात्री उतारू हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रशियन महिला यात्री अपने कपड़े उतार कर फ्लाइट में घूमने लगी और सिगरेट जलाते हुए कॉकपिट के अंदर जाने की जिद पर अड़ गई. जब उसे समझाने का प्रयास किया गया तो वह बवाल काटने लगी. ग्रुप मेंबर्स ने महिला को काबू करने के लिए उसे सीट से बांध दिया. यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया है.
फ्लाइट में अभद्रता और हंगामा करने वाली महिला का नाम अंंझेलिका मोस्कविटिना बताया गया है. पहले यह महिला फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीने की जिद पर अड़ गई जब इसका विरोध किया गया तो वह अपने कपड़े उतारने लगी. उसने टॉपलेस होकर फ्लाइट के अंदर घूमना शुरू कर दिया इससे फ्लाइट के अंदर अफरा-तफरी मच गई. एक क्रू मेंबर ने उसे कंबल से ढकने का प्रयास किया पर वह कब्जे में नहीं आ रही थी. बाद में जबरन उसे बांधा गया.
4+