रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट के पास मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव हुआ. इस पथराव में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर को इलाज के लिए बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जाती है.
लौटते हुए हुआ पथराव
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवपुर गांव से मूर्ति विसर्जन करने लोग टेढ़की पुल गए थे. जब लोग लौट रहे थे, उसी दौरान शिवपुर हाल्ट के पास कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. बताया जाता है कि कुछ लोग अपने घरों के छत पर से पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें कई युवकों को चोटें आई. घायल संजीत कुमार, गंगा गुप्ता, रिशु कुमार, कन्हैया, निशांत, गोलू कुमार आदि को भर्ती कराया गया है. बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में सब का इलाज चल रहा है. इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है. सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
4+