म्यांमार में धंसी सड़कें, ढही इमारत, देखिए भूकंप का खौफनाक मंजर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शुक्रवार को आए शक्तिशाली 7.7 मैग्नीट्यूड वाले भूकंप ने दोनों देशों म्यांमार-थाईलैंड में भारी तबाही मचा दी. भूकंप का मुख्य केंद्र म्यांमार था. शक्तिशाली भूकंप के झटके का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिली. म्यांमार और बैंकॉक के इसके कारण हालात भयावह हो गए हैं. म्यांमार और बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. म्यांमार सेना ने अन्य देशों से मदद करने की अपील की है. वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें ढह जाने से कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं. म्यांमार के सैन्य सरकार द्वारा 694 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि 1,670लोग घायल हैं. वहीं, बैंकॉक में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, यह आंकड़ा अभी और भी और बढ़ने की आशंका है.
वहीं, इस बीच म्यांमार में मचे इस तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भूकंप के कारण सड़कें धंस गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर म्यांमार की सड़कों का वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें भूकंप के कारण हुए तबाही का मंजर दिखाया जा रहा है. कई सड़कों पर दरारें आ गई हैं. कई सड़कें तो दो हिस्सों में बंट गए हैं. भूकंप के कारण म्यांमार की राजधानी नेपीदा में कई घर और मंदिरें ढह गए हैं. यहां तक की एवा और सागाइंग क्षेत्रों को जोड़ने वाला इरावाडी नदी पर बना 51 साल पुराना पुल भी टूट गया है.
भूकंप की वजह से म्यांमार में धँसी सड़क pic.twitter.com/HjLrNHGB6u
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 28, 2025
4+