लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कहां जाएंगे लालू जानिए


पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी है. उनके वकील प्रभात कुमार ने बताया कि पासपोर्ट रिलीज करने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में याचिका दाखिल की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के बाद लालू यादव की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. वकील ने बताया कि लालू को किडनी का इलाज के लिए सिंगापुर जाना है. 24 सितंबर को सिंगापुर में डाक्टर से अपॉइंटमेंट लिया है. लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण वह बिना अदालत की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते हैं.
मालूम हो कि इससे पहले 31 अगस्त को चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव की ओर से उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में रिनुअल कराकर जमा कर दिया गया था. लालू यादव चारा घोटाला के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में जमानत पर है़ं.
4+