राजद सांसद सुरेंद्र यादव का गालीगलौज का वीडियो हुआ वायरल, जदयू बोली राजद की यही है मानसिकता


Tnp desk: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद सुरेंद्र यादव कथित तौर पर चुनाव परिणामों को लेकर नाराज़गी जाहिर करते हुए लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है.
बताया जा रहा है कि वीडियो चुनाव में करारी हार और अपेक्षित वोट नहीं मिलने के बाद का है. वायरल क्लिप में सांसद यह कहते सुने जा रहे हैं कि यादव समाज के एक बड़े तबके ने उन्हें वोट नहीं दिया और अन्य दलों का समर्थन किया, जिससे वे खासे नाराज़ दिख रहे हैं.इसी बातचीत के दौरान कथित तौर पर गाली-गलौज का भी प्रयोग हुआ है.
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजद पर तीखा हमला बोला है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह राजद की वर्षों पुरानी राजनीतिक संस्कृति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 35 साल से जिस सीट को राजद अपना गढ़ मानती थी, वहां पार्टी को एक महिला प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा है, जिससे राजद पूरी तरह बौखला गई है.
नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव हारने के बाद जिस जनता ने फैसला दिया, उसी को गाली देना राजद की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस पूरे मामले पर राजद की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आएगा, क्योंकि पार्टी में जवाबदेही की जगह धनबल हावी है.
फिलहाल इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही राजद सांसद सुरेंद्र यादव की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन वायरल वीडियो को लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी तेज हो गई है.
4+