टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बागेश्वर बाबा यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातनी गुरु के रूप में जाने जाते हैं. देश से लेकर विदेश तक में इनके कई प्रशंसक है. बाबा का कार्यक्रम अक्सर चलता रहता है जिसमें भारी संख्या में भीड़ भी देखने को मिली है. इसी कड़ी में बागेश्वर बाबा फिलहाल पंजाब पहुंचे हुए हैं. जहां पठानकोट में उनका तीन दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता की कथा का कार्यक्रम है. बाबा को देखने और सुनने के लिए लाखों की तादात में लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान मीडिया भी वहां मौजूद थी. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
देशभर में संस्कृति और सनातन फैलाने का संदेश
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन को लेकर कहा कि पंजाब संतों, वीरों की भूमि है. पंजाब एक समृद्ध भूमि है. राज्य के लोग प्यार करने वाले और बड़े दिल वाले हैं. मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है. उन्होंने आगे कहा कि मैं बस इतना चाहता हूं कि विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों, मंदिरों में प्रवेश न करें या निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के लोगों को लालच न दें. इसलिए मैं देश भर में बढ़ रहा हूं.
विदेशी शक्तियों से गुरुद्वारों, मंदिरों को बचाने का मकसद
इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है यहां बड़े दिल वाले और प्यार करने वाले लोग रहते है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा मेरा मकसद सिर्फ सनातन और हमारी संस्कृति को देशभर में फैलाना है, उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ विदेशी शक्तियों से गुरुद्वारों, मंदिरों बचाना और भोले-भाले हिन्दुओं को प्रलोभन देकर करवाए जा रहे धर्मांतरण से बचाना है.
सनातनियों को प्रलोभन देकर धर्मातंरण
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि ये रघुवर का देश है ना कि बाबर का, उन्होंने कहा जब तक देश में सख्त कानून नहीं बनाया जाता तब तक निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जाता रहेगा. विधर्मी लोगों पर शिकंजा कसना जरूरी है, नहीं तो वो सनातनियों को प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये बयान काफी चर्चा में है.
4+