टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों की भर्ती के लिए इग्नू ने आवेदन मंगवाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. आवेदन करने के लिए उम्मीवदवारों को इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.i पर जाना होगा. वहीं आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है.
वैकन्सी डीटेल:
प्रोफेसर के 17 पद
एसोसिएट प्रोफेसर के 12 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर के 6 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विभाग ने पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है. डीटेल जानकारी के लिए आप उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट चेक कर लें.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, जो उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के हैं, कोई शुल्क नहीं देना होगा.
क्या होगी सैलरी
सेलेक्टेड कैनडिडेट को 57,700 रुपये से लेकर 2 लाख 18 हजार रुपये तक की सैलेरी मिलेगी.
इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवारों आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लें. अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन में किसी तरह की कोई गलत जानकारी होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.
4+