पटना(PATNA): एक समय नीतीश के काफी खास माने जाने वाले आरसीपी सिंह ने फिर उनपर हमला बोला है. पटना पहुंचते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा बिहार में बाढ़ और सुखाड़ है, किसान पस्त हैं और नीतीश कुमार दिल्ली में मस्त हैं. यह विपक्षी एकता नहीं पक्षी एकता है. उन्होंने कहा राज्य की जनता सब देख देख रही है. नीतीश जेपी आंदोलन के प्रोडक्ट हैं और किनसे जा कर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसने जेपी पर लाठी चलवायी थी. आज उसी कांग्रेस के साथ खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. ऐसे जेपी के चेले का काम क्या रह गया है बिहार की जनता ने विश्वास किया और उसे धोखा दिया. नीतीश ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. RCP ने कहा, मेरे बारे में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में तुम ताम की भाषा का प्रयोग किया. नीतीश कुमार पर उम्र हावी है. बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है.
4+