पटना(PATNA): सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने दोनों रसूखदारों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद पटना के रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. रूपसपुर थाने में पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया.
पीड़िता को है जान का खतरा
पीड़िता आज गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए रूपसपुर थाने पहुंची. थाने में जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्टेटमेंट के लिए रूपसपुर थाना में उसे पुलिस ने बुलाया है. इसलिए वो अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची है. पीड़िता ने कहा कि संघर्ष के बिना कुछ भी नहीं होता. केस किये दो साल हो गये और अब जाकर एफआईआर दर्ज हुआ है. पीड़िता का कहना है कि उसका इलाहाबाद से आना-जाना होता है, हमेशा जान पर खतरा बना रहता है. पीड़िता ने अपनी और बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
4+