टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रेप पीड़िता को धमकाने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां पीड़िता को आरोपी बैठाकर धमकी देते नजर आ रही है. इस पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि द न्यूज पोस्ट नहीं करता है. दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है. जहां रामपुर बघेलन नगर परिषद में भाजपा की एक पार्षद के पति पर एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि आरोपी ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया, इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और फिर उसी वीडियो को हथियार बनाकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता के मुताबिक, जब उसने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर उजागर करने की बात कही, तो आरोपी ने बेधड़क कहा-“मेरा क्या होगा? कुछ नहीं होगा.” हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है. वायरल क्लिप में आरोपी अशोक सिंह एक पुलिस अधिकारी को गालियां देता हुआ और पीड़िता को धमकाता नजर आ रहा है. वीडियो में वह यह कहते हुए सुनाई देता है कि जहां चाहे शिकायत कर लो, उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला. वहीं, बैकग्राउंड में पीड़िता के रोने की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
ये सतना में बीजेपी पार्षद का पति है, अपराधी है...रेप पीड़ित को धमकी दे रहा है , पुलिस को अपशब्द कह रहा है लेकिन आराम से घूम फिर रहा है pic.twitter.com/VGiOunALlc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 27, 2025
एसपी से शिकायत के बाद सामने आई पूरी कहानी
पीड़िता ने सतना के पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत देकर बताया कि करीब छह महीने पहले आरोपी उसके घर में घुस आया और चाकू दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोप है कि उसी दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा. डर और दबाव के चलते वह लंबे समय तक चुप रही.
दोबारा धमकी के बाद टूटी चुप्पी
पीड़िता के अनुसार, 20 दिसंबर को आरोपी ने एक बार फिर उससे छेड़छाड़ की और पुरानी धमकियों को दोहराया. उसने कहा कि अगर वह उसके कहे अनुसार नहीं चली तो वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इसी के बाद पीड़िता ने डर से बाहर निकलकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 74, 75(2), 79, 296(1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस वायरल वीडियो समेत सभी सबूतों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
4+