रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक हुई खत्म. इस बैठक में करीब 40 विधायक शामिल है. लेकिन 4 विधायकों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. वहीं आपकों बता दें कि आज का यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है. बता दें कि जिस तरह से पिछले दो दिनों ईडी की दबिश के साथ राजनीति हलचल बढ़ी है. 31 जनवरी को CM आवास में मुख्यमंत्री से पूछताछ होनी है. ऐसे में पूछताछ में किसी तरह की कोई अनहोनी हो उससे कैसे निपटना है इसे लेकर मंथन चल रहा है.
कल ईडी सीएम से करेगी पूछताछ
बता दें कि विधायकों से पहले सीएम आवास में गृह सचिव, मुख्य सचिव और DGP पहुंचे थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे है की सीएम का कानूनी पहलुओं पर अधिकारियों से चर्चा हुई होगी. सीएम हेमन्त सोरेन जमीन घोटाले मामले में ईडी की रडार पर हैं . बता दें की सीएम से ईडी की यह दूसरी बार पूछताछ होनी है. ऐसे में पूछताछ में कई सम्भवना जताई जा रही है.सीएम पर ईडी की गाज गिर सकती है.
वहीं बता ते चले कि अपने दिल्ली टूर के बाद अचानक से मीडिया की नजरों से दूर हो चुके सीएम हेमंत लगभग 36 घंटों के बाद अचानक से सीएम हाउस से ही निकल कर सामने आयें थे. सीएम आवास से बाहर आने के बाद सीएम ने विपक्षी पार्टियों द्वारा खड़े किए गए सवालों पर पुर्णविराम लगा दिया था. सीएम हाउस के अंदर सत्ताधारी दल के विधायकों और नेताओं की बैठक जारी थी. और इसके साथ ही सीएम हेमंत को लेकर अंदरग्राउंड होने की तमाम खबरों और सियासी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया था. अब देखना होगा की कल होने वाली सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के बाद झारखड़ की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+